Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- बिलासपुर में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- बिलासपुर में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव का कार्यक्रम

बिलासपुर/ सीपत (BCC NEWS 24): भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश में विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को साझा करने के लिये “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य @2047” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 25 से 30 जुलाई तक पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में दिनाक 29.07.2022 को उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन बिलासपुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं एनटीपीसी सीपत द्वारा प्रार्थना भवन, जल संसाधन विभाग बिलासपुर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शैलेश पांडेय माननीय विधायक बिलासपुर, श्री अरुण सिंह चौहान, अध्यक्ष ज़िला पंचायत, श्री प्रमोद नायक, अध्यक्ष ज़िला सहकारी बैंक, श्री आर ए कुरुवंशी, अपर कलेक्टर बिलासपुर, श्री संजय पटेल, कार्यकारी निदेशक, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

जिला नोडल अधिकारी श्री विवेक चंद्र, उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी सीपत द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर तैयार की गई लघु फिल्मों एवं विडियो प्रसारण के माध्यम से पिछले 8 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश के बहुत सी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष साझा किया गया। फिल्मों के माध्यम से पावर जेनेरेशन, नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन वितरण के साथ सौभाग्य योजना, सहज बिजली हर घर योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड की सफलता की कहानी को प्रस्तुत किया गया।

आयोजन में ऊर्जा विभाग से संबधित विभिन्न विषय जैसे ऊर्जा संरक्षण, विद्युतीकरण से मानव जीवन में परिवर्तन आदि पर नुक्कड़ नाटक एवं ऊर्जा संरक्षण जागरूकता संबंधी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर लाभान्वित विद्युत हितग्राहियों द्वारा विद्युत विभाग से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं से मिली सुविधाओं अपना अनुभव साझा किया गया।

श्री प्रमोद नायक, अध्यक्ष ज़िला सहकारी बैंक ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये बिजली के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसकी बचत का भी संदेश दिया। श्री अरुण सिंह चौहान, अध्यक्ष ज़िला पंचायत ने भी अपने संबोधन में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री शैलेश पांडेय ने अपने उदबोधन में कहा कि देश के हर गाँव और हर घर को बिजली से जोड़ा गया है। आज केंद्र एवं प्रदेश सरकारें आपस में सहयोग के साथ काम करते हुए लोगों को एक ऐसी विद्युत व्यवस्था देने हेतु कृत संकल्पित है। साथ ही उन्होने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक योजनाओं से अवगत कराया एवं बिजली बिल हाफ योजना की भी सराहना की। उन्होने ने बिजली उत्पादन एवं वितरण से जुड़े सभी कर्मचारियों द्वारा, देश के सैनिकों की तरह दिन रात एक-कर राष्ट्र निर्माण में निष्ठापूर्ण योगदान देने की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular