जालंधर: पंजाब महिला आयोग के पास एक चौंकाने वाली शिकायत आई है। बेटी ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत हुई तो उसकी मां ने उसके ही ससुर से सेटिंग कर ली। अब उसकी सगी मां उसके ससुर के साथ ही लिव इन में रहती है। जब उसने विरोध किया तो मां ने पीटकर घर से निकाल दिया।
मां ने पति को भी भड़का दिया कि मैं नशा करती हूं। मेरे किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध भी हैं। घर में बांधकर तक रखा गया। बेटी ने कहा कि वह खुद 13 और 10 साल के 2 बच्चों की मां है। इसके बावजूद उसकी सगी मां ने उसे यहां तक धमकी दी कि मैंने तो पुलिसवालों को नहीं बख्शा, तू चीज क्या है।
उसकी शिकायत सुनकर महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा कि इस मामले में पुलिस के जरिए जांच कराई जाएगी। इसका वीडियो सामने आने के बाद यह पूरी कहानी सामने आई है।

पीड़ित बेटी की तरफ से पेश किए गए सबूत देखतीं महिला आयोग चेयरपर्सन।
VIDEO में बेटी ने सगी मां पर लगाए गंभीर आरोप
मैं पिता का डायलसिस कराने जाती, मां ससुर से प्रेम प्रसंग में रहती
पीड़ित महिला और एक बेटी ने अपनी सगी मां के खिलाफ महिला आयोग के सामने पेश होकर कहा कि मेरे पिता शुगर पेशेंट थे। 2 साल पहले ही उनका निधन हुआ है। मैं कार ड्राइव कर लेती थी तो पिता को लेकर अस्पताल वही लेकर जाती थी। हर हफ्ते उनका डायलसिस होता था।
जब मैं डायलसिस के लिए उनको लेकर जाती तो मां कहती कि मैं तेरे बच्चों को संभाल लूंगी, मुझे अपनी ससुराल छोड़ दे। डायलसिस में 3-4 घंटे लग जाते थे। मैं अस्पताल में होती थी तो और पीछे से मेरी सगी मां मेरे ससुर के साथ प्रेम प्रसंग में रहती। इसका पता तब चला जब पिता की मौत के बाद वह यहां आकर रहने लगी।
पिता की मौत के बाद कहने लगी मैं तुम्हारे साथ रहूंगी, यहां डर लगता
पीड़ित बेटी ने बताया कि जब 2 साल पहले उसके पिता की मौत हो गई तो मां कहने लगी कि मैं घर में अकेली हो गई हूं। मेरा यहां मन नहीं लगता और डर लगता है। इसलिए मुझे अपने साथ अपने ससुराल में रख ले। मां की बात सुनने के बाद वह उसे अपने साथ ले आई। यहां आकर पता चला कि उसके साथ ससुराल आने का चक्कर तो कुछ और ही है। मैंने मां को ससुर के साथ रिलेशन बनाने के लिए टोका तो वो उल्टा मेरे ही खिलाफ हो गई।

महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने पूछा कि इस बारे में तुम्हारे हसबैंड को नहीं पता।
भाई नशा करता है, उसकी आड़ में मुझे नशेड़ी बना दिया
पीड़ित बेटी ने महिला आयोग के सामने पेश होकर बताया कि उसका भाई नशे का आदी है। अब उसे विदेश भेज दिया है। जब वो यहां पर था तो मेरा पास आ जाता था और मेरी गाड़ी मांगकर ले जाता है। वो कई बार पकड़ा भी गया था। मेरी मां ने मेरी गाड़ी की लोकेशन निकलवाकर मेरे पति को मेरे खिलाफ कर दिया कि इसकी गाड़ी नशे के केसों में पकड़ी गई है। ये नशा करती है। इसके बाद परिवार ने मुझे जंजीरें डालकर बांध दिया। मुझे कमरे में बंद कर देते और 10-10 दिन खाना नहीं देते।
सगी मां कहती है, तू क्या चीज, मैंने पुलिस वाले नहीं छोड़े
महिला आयोग के पास पहुंची पीड़िता ने अपनी कहानी बयां करते हुए बताया कि मैडम मेरी मां ने मायके की जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। मेरी नानी की जमीन भी हड़प ली थी। मेरी मां का अपने मायके आना-जाना कम है। इसके चलते हम भी अपने नानके कम गए।
मेरी मां कहती है कि मैं तुझे मार डालूंगी। अगर तू कुछ दिन और घर पर रुक जाती तो मार ही डालती। मैंने तो पुलिस वालों को नहीं बख्शा, तू क्या चीज है। मैंने सुना ही कि मेरी मां के रिश्तेदार पुलिस में हैं। नाम तो नहीं पता लेकिन ये बताया था कि कपूरथला पुलिस में है।

चेयरपर्सन राज लाली गिल ने पीड़िता के दी शिकायत लेकर कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी।
महिला आयोग चेयरपर्सन और पीड़िता की बातचीत पढ़ें
महिला आयोग चेयरपर्सन- हांजी, बताइए आपका क्या केस है?
पीड़ित- मैम, मेरी मां मेरे ससुर के साथ रिलेशन में रह रही है।
महिला आयोग चेयरपर्सन तुम्हारी अपनी मदर
पीड़ित- हां जी, सगी मां
महिला आयोग चेयरपर्सन- ससुर किसका है
पीड़ित- ससुर भी मेरा ही है
महिला आयोग चेयरपर्सन- मतलब तुम्हारी मां तुम्हारे ही ससुर के साथ संबंध में है। ओ..ओके ओके। महिला आयोग चेयरपर्सन- ये हुआ कैसे। तुम्हारे हसबैंड को पता नहीं है क्या?
पीड़ित- मेरे डैडी की डेथ हो गई थी। दो साल हो गए हैं। मेरी सास को मरे भी 8 साल हो गए हैं। मेरी शादी को भी 15 साल हो गए और बच्चे हैं। पति को पता है।
महिला आयोग चेयरपर्सन- अच्छा चलो फिर अब बताओ कि प्रॉब्लम क्या है?
पीड़ित- प्रॉब्लम मैडम ये है कि मेरी मां ने मुझे पीटकर घर से निकाल दिया है।
महिला आयोग चेयरपर्सन-वो क्यों, वो तो तुम्हारी सगी मां है न।
पीड़ित- लोग भी यही पूछते हैं, मैं बताती हूं कि ये मेरी सगी मां है।
महिला आयोग चेयरपर्सन – तुम्हारे पति ने भी पीटा।
पीड़ित- नहीं पति अच्छे हैं, मगर उनको भी मेरी मां ने अपनी बातों में ले लिया है। मेरे खिलाफ ये कहकर भड़का दिया कि इसके दूसरे लड़के के साथ रिलेशन हैं।
महिला आयोग चेयरपर्सन-तुम्हारी मां ऐसा क्यों कर रही है?
पीड़ित- उसे शुरू से आदत है। पहले अपने मायने यानी मेरा मामा घर में जमीन हड़पी। अब यहां भी नजर है। मुझे कहती है तुझे तो मार डालूंगी। मैंने अपने मायके वाले नहीं छोड़े। वो तो पुलिस में हैं उनको भगा दिया।
महिला आयोग चेयरपर्सन- कहां हैं, पुलिस में।
पीड़ित- मैडम मैं जानती नहीं हूं, मगर सुना है कि कपूरथला में, सीआईए में है कोई।
महिला आयोग चेअरपर्सन- चलो तुम अपना एड्रेस दे दो, मामले की जांच के लिए पुलिस को आदेश कर रहे हैं।

(Bureau Chief, Korba)




