Tuesday, October 21, 2025

पंजाब: पूर्व DGP पर बेटे की हत्या की FIR, मंत्री रहीं मां पर भी केस, बेटी और बहू को भी आरोपी बनाया गया; परिवार ने कहा था- दवाओं की ओवरडोज से मौत हुई

पंचकूला: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या की FIR दर्ज हुई है। मुस्तफा-रजिया के साथ उनकी बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया है।

मुस्तफा के बेटे अकील (35) की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हुई थी। तब परिवार ने कहा था कि दवाओं की ओवरडोज से मौत हुई। लेकिन, अकील की मौत के बाद उसका 27 अगस्त का पुराना वीडियो सामने आ गया।

इसमें अकील ने कहा था कि उसे पूर्व DGP पिता के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया। वह पत्नी मेरी थी लेकिन शादी जैसे डैड से की हो। इसके बाद से परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश कर रहे हैं।

इसी काे आधार बनाकर अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें वीडियो का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी।

अकील का एक बेटा और एक बेटी है। अकील पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि ACP रैंक के अधिकारी की अगुआई वाली SIT गठित की गई है। वही इस मामले की जांच करेगी।

27 अगस्त 2025 का वीडियो, जिसमें अकील अख्तर ने पूरी कहानी बताई।

27 अगस्त 2025 का वीडियो, जिसमें अकील अख्तर ने पूरी कहानी बताई।

पंचकूला पुलिस कमिश्नर को सौंपी शिकायत की 3 अहम बातें

  • अकील का परिवार से विवाद चल रहा था: मालेरकोटला के मॉडल टाउन में रहने वाले शमशुद्दीन ने 17 अक्टूबर को पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें उन्होंने पूर्व DGP मुस्तफा और उनकी पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना के बेटे अकील की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की थी। शमशुद्दीन ने कहा था कि पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के पास सेक्टर 4 में रहने वाले अकील और उसके परिवार के बीच विवाद चल रहा था।
  • अकील ने वीडियो में पिता और पत्नी पर आरोप लगाए थे: शमशुद्दीन ने कहा- 27 अगस्त को अकील ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अकील ने कहा था कि उसे पिता मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद उसकी मां और बहन समेत पूरा परिवार उसकी हत्या करने या उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे थे। अकील ने अपनी जान को खतरा बताते हुए परिवार के हाथों कत्ल होने का शक जताया था।
  • अकील की अचानक मौत हुई, जांच जरूरी: शमशुद्दीन ने आगे कहा- इसके बाद अचानक उसकी मौत हो गई। अकील के वीडियो में कही बातों और उसकी मौत की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस ने सोमवार, 20 अक्टूबर की देर रात मनसा देवी कांप्लैक्स पुलिस थाने में मृतक अकील के पिता पूर्व DGP मुस्तफा, पूर्व मंत्री मां रजिया सुल्ताना, बहन और पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 61 के तहत केस दर्ज कर लिया।
अकील अख्तर की डायरी। अकील ने अपने वीडियो में कहा था कि इसमें वह सुसाइड नोट छोड़कर जा रहा है। हालांकि यह डायरी अभी पुलिस को बरामद नहीं हुई है।

अकील अख्तर की डायरी। अकील ने अपने वीडियो में कहा था कि इसमें वह सुसाइड नोट छोड़कर जा रहा है। हालांकि यह डायरी अभी पुलिस को बरामद नहीं हुई है।

जिस वीडियो के हवाले से FIR हुई, उसमें अकील ने क्या कहा था

  • पत्नी और पिता को ड्रेसिंग रूम में पकड़ा: अकील ने मौत से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 27 अगस्त को 16 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया था। अकील ने कहा था- मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया। मैं ये नहीं जानता कि मेरे डैड का मेरी वाइफ का उसके साथ अफेयर कैसे हुआ। वाइफ ने मुझे शादी की पहली रात को भी टच नहीं करने दिया।
  • मुझे डिटेन कराया, झूठा पर्चा कराया: अकील ने वीडियो में आगे कहा था- इसके बाद उसने मेरे को डिटेन कराया, लीगली। मैं बहुत मेंटली प्रेशर में हूं। मेरे को लगता है कि आज फिर झूठा केस करेंगे। एक बार ये ऑलरेडी ट्राइ कर चुके हैं। एक मामले में इन्होंने झूठा पर्चा कर दिया। उस वक्त SHO और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो, टिक नहीं पाएगा। दो-तीन महीनों बाद जून में घरवालों ने आरोप लगाए कि तुम्हारे गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं, जबकि मैं उस समय अपनी बुक पढ़ रहा था, इंस्पेक्टर आया और मुझे उठाकर ले गया। पंजाब पुलिस मुझे हरियाणा से उठाकर ले गई।
  • मां और बहन कह रही थी, इसका कुछ इंतजाम करो: मेरी मां और मेरी बहन मेरे डैड के कमरे में बैठे बात कर रहे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में इनकी चल नहीं पा रही, क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती। वह बात कर रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद इसका फैसला करेंगे। मुझे कहते थे कि तेरा कैरेक्टर मैं स्टेब्लिश कर दूंगा।
  • बिना पूछे मुझे एक रिहेब सेंटर में रखा: अकील ने आगे कहा था- मुझे जबरदस्ती रिहेब सेंटर में रखा गया। मुझे डॉक्टर को नहीं दिखाया। जब मैंने रिहेब सेंटर में अपनी फीलिंग शेयर की तो ये बात मेरे घर वालों को पता चल गई। उन्होंने मुझे वहां से निकाल लिया। मेरा बिना परीक्षण कराए मुझे पागलों वाली दवाई खिलाईं। मुझे कुत्ता बोलते हैं, धक्का देते हैं। मुझे डराते हैं कि यदि तूने कुछ किया तो हम तेरे पर रेप केस लगा देंगे।
16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पंचकूला में अकील की मौत हो गई थी। अकील के शव को उसके रिश्तेदार सहारनपुर लेकर गए थे।

16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पंचकूला में अकील की मौत हो गई थी। अकील के शव को उसके रिश्तेदार सहारनपुर लेकर गए थे।

जिस मुस्तफा फैमिली पर FIR हुई, उनके बारे में जानिए…

1985 बैच के IPS, कैप्टन अमरिंदर के करीबी रहे मुस्तफा

मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS रहे। पंजाब में कांग्रेस सरकार के वक्त मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों में मुस्तफा की गिनती होती थी। हालांकि जब कैप्टन ने मुस्तफा को पंजाब पुलिस का DGP नहीं बनाया तो उनके रिश्ते बिगड़ गए। कैप्टन ने जब दिनकर गुप्ता को DGP बना दिया तो सिनियरिटी का हवाला देकर मुस्तफा सुप्रीम कोर्ट तक गए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

इसके बाद 2021 में मुस्तफा रिटायर हो गए। कांग्रेस ने साल 2021 में कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM की कुर्सी से हटाया तो मुस्तफा कांग्रेस में सक्रिय हो गए। उन्होंने खुलकर कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। इस दौरान वह नवजोत सिद्धू के सलाहकार भी रहे। अब भी वह कांग्रेस नेता के तौर पर राजनीति कर रहे हैं।

अकील को सहारनपुर में सुपुर्द ए खाक किया गया था। मोहम्मद मुस्तफा मूल रूप से यूपी में सहारनपुर जिले के हरडा गांव के रहने वाले हैं। इस दौरान मोहम्मद मुस्तफा भी हाथ सिर पर रखे हुए नजर आ रहे हैं।

अकील को सहारनपुर में सुपुर्द ए खाक किया गया था। मोहम्मद मुस्तफा मूल रूप से यूपी में सहारनपुर जिले के हरडा गांव के रहने वाले हैं। इस दौरान मोहम्मद मुस्तफा भी हाथ सिर पर रखे हुए नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं पत्नी रजिया सुल्ताना

मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना ने साल 2000 की शुरुआत में राजनीति में एंट्री ली। इसके बाद 2002 और 2007 में लगातार 2 बार मालेरकोटला से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रहीं। 2012 में वह चुनाव हार गईं लेकिन 2017 में फिर चुनाव जीतकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली सरकार में मंत्री रहीं। 2021 में कैप्टन की जगह चरणजीत चन्नी सीएम बन गए। फिर से रजिया को मंत्री बनाया गया।

इसी बीच चन्नी से नाराज होकर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की प्रधानगी पद से इस्तीफा दे दिया। इसके समर्थन में रजिया ने भी मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया। मगर, बाद में एक कैबिनेट मीटिंग में शामिल होकर उन्होंने इसे वापस ले लिया। 2022 के चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से चुनाव हार गईं।

पुत्रवधू रह चुकीं पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन

मुस्तफा की पुत्रवधू को करीब 4 साल पहले को पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था। ये नियुक्ति काफी सुर्खियों में रही थी। उस वक्त पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरपर्सन का पद एक महीने से खाली थी। उनकी नियुक्ति शनिवार यानी छुट्‌टी वाले दिन हुई थी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories