Thursday, August 21, 2025

ट्रम्प से मुलाकात में पूप-सूटकेस लेकर पहुंचे पुतिन के बॉडीगार्ड, इसमें पुतिन का मल-मूत्र इकट्ठा किया; विदेशी एजेंसियों से क्या छिपाना चाहता है रूस

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिले तो उनके बॉडीगार्ड एक खास सूटकेस लेकर पहुंचे।

इसे पूप सूटकेस कहा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सूटकेस पुतिन के मल-मूत्र को इकट्ठा करने के लिए था।

कहा जा रहा है कि पुतिन की टीम ऐसा इसलिए करती है ताकि कोई विदेशी एजेंसी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी न जुटा सके। फ्रांसीसी मैगजीन पेरिस मैच के मुताबिक, यह सुरक्षा प्रोटोकॉल नया नहीं है। 2017 में फ्रांस यात्रा और वियना दौरे के दौरान भी ऐसा किया गया था।

हालांकि क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति ऑफिस) ने हमेशा इन अफवाहों को खारिज किया है।

15 अगस्त को पुतिन और ट्रम्प ने करीब 3 घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात की।

15 अगस्त को पुतिन और ट्रम्प ने करीब 3 घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात की।

पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठते रहे हैं

पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। पिछले साल कजाकिस्तान में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके पैरों की हरकत और 2023 में बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको से मुलाकात के वक्त कुर्सी पर झटके लेने जैसी हरकतों ने अटकलें बढ़ा दी थीं।

इस तस्वीर में पुतिन अपनी कुर्सी को कसकर पकड़े हुए नजर आए थे। इसके बाद अटकलें लगाई जा रहीं थी कि ये पार्किंसन बीमारी के लक्षण हैं।

इस तस्वीर में पुतिन अपनी कुर्सी को कसकर पकड़े हुए नजर आए थे। इसके बाद अटकलें लगाई जा रहीं थी कि ये पार्किंसन बीमारी के लक्षण हैं।

पुतिन के मल-मूत्र से क्या पता लग सकता है?

  • DNA टेस्ट और मेडिकल जांच से यह पता लगाया जा सकता है कि पुतिन को कोई गंभीर बीमारी तो नहीं।
  • कैंसर, डायबिटीज, किडनी-लिवर की दिक्कतें, या न्यूरोलॉजिकल बीमारी (जैसे पार्किंसन) जैसी जानकारी बाहर आ सकती है।
  • शरीर से निकलने वाले अवशेष में दवाओं के अंश मिलते हैं।
  • इससे पता चल सकता है कि पुतिन कौन सी दवा ले रहे हैं और किस बीमारी का इलाज करवा रहे हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां लीक होने से क्या खतरा

किसी भी देश के नेता का स्वास्थ्य ‘टॉप सीक्रेट’ माना जाता है। अगर ये जानकारी बाहर आ जाए तो दुश्मन देश उसकी कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं।

विदेशी एजेंसियां स्वास्थ्य रिपोर्ट लीक कर यह छवि बना सकती हैं कि राष्ट्रपति कमजोर या बीमार हैं। इससे घरेलू राजनीति और जनता का भरोसा डगमगा सकता है।

यही वजह है कि पुतिन की सिक्योरिटी एजेंसी मल-मूत्र तक इकट्ठा करके रूस ले जाती है।

यह कदम भले ही अजीब लगे, लेकिन इससे वे अपने राष्ट्रपति की इमेज, पॉलिटिकल ताकत और राष्ट्रीय सुरक्षा तीनों की रक्षा करते हैं।

यह कदम भले ही अजीब लगे, लेकिन इससे वे अपने राष्ट्रपति की इमेज, पॉलिटिकल ताकत और राष्ट्रीय सुरक्षा तीनों की रक्षा करते हैं।

पुतिन की सेहत को लेकर और कैसी अफवाहें उड़ चुकी हैं?

  • पुतिन की सेहत को लेकर रूसी प्रशासन ने बहुत अधिक गोपनीयता बरती है। इसी कारण मीडिया पुतिन की सेहत के बारे में उनके फोटो और वीडियो के जरिए कयास लगाता रहता है। ऐसी अफवाहें अक्सर उड़ती रही हैं कि पुतिन को थायरॉयड का कैंसर है, या फिर कमर की समस्या है अथवा साइकोसिस है।
  • एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉस्को के सेंट्रल क्लिनिकल अस्पताल के सर्जन येवगेनी सेलिवानोव काला सागर तट पर स्थित पुतिन के महल में उनसे मिलने के लिए 35 बार जा चुके हैं। सेलिवानोव थायरॉयड कैंसर के विशेषज्ञ हैं।
  • नवंबर 2020 में पॉलिटिकल एनालिस्ट वलेरी सोलोवी ने कैंसर और पार्किंसन रोग थ्योरी का खुलासा किया था। सोलोवी ने दावा किया था कि पुतिन इमरजेंसी सर्जरी भी करवा चुके हैं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सर्जरी दरअसल कैंसर का ऑपरेशन थी। हालांकि रूसी प्रशासन पुतिन की सेहत संबंधी दावों को खारिज करता रहा है।


                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          Related Articles

                          Popular Categories