Friday, October 10, 2025

रायपुर के राशन दुकान और रेस्टोरेंट में छापा… मिली शराब की बोतलें, चल रहा था अवैध धंधा, पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार

RAIPUR: राजधानी रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध देशी शराब के साथ पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 आरोपी राशन दुकान की आड़ में शराब बेचने का कारोबार कर रहे थे,जबकि एक आरोपी रेस्टोरेंट के अंदर देशी शराब बेच रहा था। पुलिस इन दोनों मामलों में गिरफ्तारी कर आगे की जांच कर रही है।

पहले मामले में अभनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गातापार गांव के एक राशन की दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जिसके बाद उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और मौका मिलते ही रेड मार दिया। जिसमें दुकान के मालिक कैलाश और भंवरलाल घृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दर्जनों देशी शराब की बॉटल बरामद हुई है।

दूसरी कार्रवाई गोबरानयापारा थाने की पुलिस ने की है। जिसमें दुलना गांव के किरण रेस्टोरेंट के मालिक अजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचा करता था। पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलते ही रेस्टोरेंट की जांच कर शराब को जब्त कर लिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत

                                    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उज्ज्वल होगा प्रदेश की बहनों...

                                    रायपुर : अतिथि व्याख्याता इतिहास के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक

                                    रायपुर: शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर में शैक्षणिक सत्र...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories