रायगढ़: जिले की पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के जंगल में गुरुवार की सुबह रस्सी में झूलता हुआ नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही पूजीपथरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। जांच कार्रवाई में नरकंकाल की पहचान कर ली गई।
जानकारी के अनुसार, पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटे पुरूडीपा के जंगल में रस्सी में झुलता हुआ नरकंकाल मिला है। मौके पर मिले कपड़ो के आधार पर मृतक की पहचान भगतराम धनवार ( 55 साल) के रूप में की गई है।
1 फरवरी से घर से लापता था भगतराम धनवार
मृतक के परिजनों ने बताया कि भगतराम धनवार बीते 1 फरवरी से घर से लापता था। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि किसी कारणवश ने उसने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बहरहाल पूंजीपथरा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस मृतक के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Bureau Chief, Korba)