Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाRaigarh News : दो घरों में चोरी, कैश समेत सोने-चांदी के जेवरात...

              Raigarh News : दो घरों में चोरी, कैश समेत सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार, पुलिस बोली- बाहरी गैंग का हो सकता है हाथ

              रायगढ़: जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर भिखारीमाल गांव में 20 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने शातिराना अंदाज में कैश समेत लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मामलों को जांच में लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के अनुसार, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिखारीमाल गांव निवासी गोमती पटेल पति गजानंद पटेल (उम्र 45 साल) ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। दंपती ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करती है। 20 फरवरी की रात करीब 11 बजे खाना खाकर घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे।

              सुबह करीब 3 बजे वह उठी तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद महिला के पति ने अपने पिता को जोर-जोर से आवाज लगाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद उन्होंने बगल का कमरा जिसमें उनका बेटा सोया था उस कमरे को भी खोला। घर के सदस्यों ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर घर की तलाशी ली।

              10 हजार रुपये ​​​​​​​सहित सोने-चांदी मिलाकर 1 लाख 30 हजार की चोरी

              इस दौरान उन्होंने जहां जेवर व नगदी रकम रखते हैं वहां के आलमारी का ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा हुआ पाया। आलमारी के अंदर में रखे जेवर सोने का मंगलसूत्र 1 नग, 1 जोड़ी कान का झुमका, चांदी का पायल 3 जोड़ी, 10 चांदी का बिछिया, 4 नग चांदी का अंगूठी और नगदी रकम 10 हजार रुपये को पार कर दिया है।

              चोरी गए चांदी की कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है, वहीं सोने की कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है। कुल मिलाकर अज्ञात चोरों ने यहां से 1 लाख 30 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

              सामने वाले घर में भी हुई चोरी

              लोक निर्माण विभाग रायगढ में उप अभियंता के पद पर पदस्थ विकास प्रधान ने भी चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि वह शहर के पार्क रेसिडेंसी में रहता है। उनका पैतृक घर भिखारीमाल में हैं जहां उनके पिता जगदीश प्रधान रहते हैं।

              20 फरवरी की रात उनके पिता खाना खाकर घर का दरवाजा बंद करके सो गए थे। सुबह करीब 4 बजे जब वे नींद से जागे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। जिसके बाद उन्होंने देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्त-व्यस्त था।

              अज्ञात चोरों ने उनके घर से भी 4 जोड़ी चांदी के पायल, 8 नग चांदी के बिछिया वजन लगभग 2200 ग्राम रकम करीबन 90 हजार रुपये के चांदी के जेवर और आलमारी में रखे स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 13 सी 6741 के मूल कागजात चोरी कर ले गए।

              बाहरी गैंग का हो सकता है हाथ

              इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि 20 फरवरी की रात भिखारीमाल गांव में दो घरों में चोरी हुई है। पुलिस के अनुसार इस चोरी की वारदात को किसी बाहरी चोरी गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया होगा। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular