Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़: स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जोबी कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थियों ने रैली निकालकर...

रायगढ़: स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जोबी कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को किया मतदान हेतु प्रेरित…

रायगढ़: शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा के एनएसएस विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को आगामी निर्वाचन में शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किए। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्थानीय क्षेत्रवासियों को मतदान के महत्व को समझाया और उन्हें यह संदेश दिया कि वोट देना न केवल उनका अधिकार है, बल्कि यह देश के भविष्य को निर्धारित करने का माध्यम भी है। स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित किया। रैली में उन्होंने बैनर पोस्टर के माध्यम से स्थानीय लोगों को वोट का महत्व समझाते हुए कहा कि यह सिर्फ  उनके खुद के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के विकास के लिए भी होता है। उन्होंने आपसी बातचीत के माध्यम से क्षेत्र में घूमकर लोगों को प्रत्येक वोट के महत्व को समझाते हुए ईवीएम मशीन की उपयोगिता बतायी।

रैली में बीएससी अंतिम वर्ष से कु.मनीषा देवांगन, कु.उमेश्वरी राठिया, कु.मधु महंत, कु.किरण राठिया, बीए अंतिम वर्ष से कु.सुरेश्वरी साहू, कु.सुषमा यादव और कु.तुलेश्वरी गबेल, बीएससी द्वितीय वर्ष से कु. नेहा राठिया एवं बीएससी प्रथम वर्ष से कु. जया देवी डनसेना व बीए प्रथम वर्ष से कु.अंकिता देवांगन का योगदान उल्लेखनीय रहा। प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार थवाईत के निर्देशानुसार सहायक प्राध्यापक व एनएसएस नोडल अधिकारी श्री सुरेंद्र पाल दर्शन के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में सहायक प्राध्यापक श्री वासुदेव प्रसाद पटेल, श्री योगेंद्र कुमार राठिया एवं डॉ ज्ञानमणि एक्का, अतिथि व्याख्याता श्री राम नारायण जांगड़े, श्री रितेश राठौर एवं राहुल राठौर सहित महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular