Tuesday, July 1, 2025

रायपुर : रेत का अवैध परिवहन करते 05 ट्रेक्टर पकड़ाए

  • रेत भण्डारण की तीन अनुज्ञप्तियां निरस्त: प्रतिभूति राशि राजसात

रायपुर: महासमुंद जिले में रेत के अवैध परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए संचालित जांच-पड़ताल अभियान के तहत खनिज विभाग की टीम ने 5 ट्रेक्टर पकड़े। इन ट्रेक्टरों से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम ने ग्राम कनेकेरा भलेसर में रेत का अवैध परिवहन करते हुए 05 ट्रेक्टर वाहन को जब्त कर थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया है। खनिज विभाग द्वारा रेत भंडारण में छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियम 2009 के उल्लंघन पर स्वीकृत तीन भंडारण अनुज्ञप्तियों को निरस्त करने के साथ ही प्रतिभूति राशि कुल एक लाख 50 हजार रूपए को राजसात किए जाने की कार्यवाही की है। खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत भंडारण अनुज्ञप्ति भण्डार नियमों के उल्लंघन पर 6 अनुज्ञप्तिधारियों के ऊपर शास्ति आरोपित कर उनसे कुल 4 लाख 13 हजार रुपए की राशि जमा कराई गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 158.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 158.6...

                              KORBA : विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को किया गया निराकृत

                              03 कर्मचारियों का  वेतनवृद्धि रोकते हुए विभागीय जांच किया...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img