RAIPUR: राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों ने पहले ट्रक के ड्राइवर के साथ लूटपाट की। फिर जब सुपरवाइजर उसे बचाने आया तो लुटेरों ने उन्हें भी अपना शिकार बना लिया। इस दौरान आरोपियों ने व्हील पाना से ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट भी की। मामला मोवा थाना क्षेत्र का है।
ड्राइवर चंद्रमा सिंह ने मोवा (पंडरी) थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि वह टाटीबंध चौक के एक कंपनी का ट्रक चलाता है। 19 जून को वह टाटीबंध से मोवा की तरफ आ रहा था। रास्ते में रेक पॉइंट के पास रोड पर एक पेड़ गिरा हुआ था। जिस वजह से सड़क जाम थी। इस दौरान तीन लोग ड्राइवर के केबिन पर घुस गए। उन्होंने ड्राइवर के मोबाइल और 10 हजार कैश को लूट लिया।
तभी कंपनी का सुपरवाइजर धीरज तंवर वहां पर पहुंचा। लुटेरों ने उसके साथ भी मारपीट करना चालू कर दिया। धीरज जब दौड़कर भागा तो लुटेरों ने उनका पीछा करके लूट लिया। उसके पास करीब 35 हजार कैश थे।
एक नाबालिग समेत 3 अरेस्ट
इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की। जिसके बाद खमतराई के रहने वाले विक्रम साहू और पलारी के रहने वाले मनीष साहू को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक नाबालिग भी गिरफ्तार हुआ है। आरोपियों के पास से एक बाइक समेत 11 हजार कैश बरामद किया गया है।
(Bureau Chief, Korba)