RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका है कि इन आरोपियों ने महिला की हत्या करने से पहले गैंगरेप की वारदात की। इसके बाद आरोपियों ने महिला को मारकर उसकी लाश जला दी। इस मामले में 7 दिन बाद पुलिस ने हत्यारों को पकड़ लिया है। इस पूरे मामले का टिकरापारा पुलिस अब खुलासा करेगी।
दरअसल इस महिला की अर्धनग्न अधजली लाश की पहचान केवरा बाई (45) लालपुर निवासी के रूप में हुई थी। महिला 18 मई से लापता थी। 21 मई को टिकरापारा थाना में बेटे ने मां के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। केवरा बाई का पति नहीं है।
पुलिस केवरा बाई की तलाश में जुटी थी कि इस बीच 23 मई को सीवरेज पाइप के अंदर अर्धनग्न हालत में महिला की लाश मिली थी। महिला के पहने मंगल सूत्र और गहने से बेटे ने उसकी पहचान की है। घटनास्थल के पास शराब की बोतलें टूटी हुई मिली हैं।
इसी सीवरेज पाइप के अंदर मिली महिला की अर्धजली लाश।
झाड़ियों में सीवरेज पाइप में पड़ी थी लाश
TI दुर्गेश रावटे ने बताया कि, जामुल का रहने वाला एक शख्स झाड़ियों में टॉयलेट के लिए गया था, जहां सीवरेज के बड़े से पाइप से उसे तेज दुर्गंध आई। उसने जाकर देखा तो पाइप के अंदर महिला की लाश देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
पहचान न हो सके इसलिए जलाई गई होगी लाश
आशंका जताई जा रहा है कि हत्यारे ने महिला को मारकर लाश को जलाने की कोशिश की है। ताकि उसकी पहचान जल्दी किसी को न हो पाए। घटनास्थल की जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम को लाश के बाल और चेहरे समेत शरीर का कई हिस्सा जला हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि बॉडी को किसी ज्वलनशील लिक्विड से जलाया गया है।
कमल विहार सेक्टर-4 की इन्हीं झाड़ियों के पीछे करीब 50 मीटर अंदर लाश मिली।
गले पर मंगलसूत्र, कलाई में गुलाबी चूड़ी
महिला की बॉडी से कुछ चीजें भी मिली हैं। उसने गले में मंगलसूत्र, कान में टॉप्स, गुलाबी रंग की चूड़ियां और पिच कलर की गोल्डन वर्क की साड़ी पहनी हुई थी। पुलिस ने मौके से कई और चीजें भी जुटाई हैं।
घटनास्थल के आसपास कुछ शराब की बोतलें टूटी हुई दिखी।
(Bureau Chief, Korba)