Wednesday, December 31, 2025

              रायपुर : अलग-अलग कार्रवाई में 400 बोरी धान जब्त

              रायपुर: धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बलौदाबाजार जिले में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड की संयुक्त टीम द्वारा लगातार जांच पड़ताल और कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त टीम ने बिचौलिए द्वारा अवैधानिक तरीके से धान खपाने की नीयत से रखे गए 233 बोरी अवैध धान जब्त किया है।

              प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि विकासखंड पलारी के ग्राम साराडीह में नीलेश ट्रेडर्स दुकान के सामने दूसरे खाते के जरिए धान खपाने की नीयत से धान रखा गया है। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर 233 बोरी धान को जब्त किया गया। इसी प्रकार तहसील लवन अंतर्गत राजस्व एवं मंडी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम डमरू में फुटकर व्यापारी संजय साहू से 55 बोरी, गिरीश साहू से 26 बोरी तथा हनी जायसवाल से 30 बोरी धान जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम कोलियारी में हेमिन मंडावी की किराना दुकान से 55 कट्टा धान जब्त किया गया। जिला प्रशासन ने कहा है कि धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories