Friday, November 21, 2025

              रायपुर : मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में अब तक 5,090 क्विंटल धान की हुई खरीदी

              रायपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 15 नवंबर से जिले में सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है। मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले की 19 सेवा सहकारी समितियों के 27 धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संचालित की जा रही है। जहां अब तक 148 किसानों द्वारा कुल 5,090 क्विंटल धान का विक्रय किया जा चुका है।

              कलेक्टर के निर्देशन में उपार्जन व्यवस्था पर कड़ी निगरानी

              कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में प्रत्येक धान उपार्जन केंद्र में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनका दायित्व अवैध धान की खरीद-बिक्री पर रोक लगाना तथा पूरी प्रक्रिया पर निगरानी बनाए रखना है। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी – कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है, जिससे खरीदी प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी एवं नियंत्रित रखा जा सके।

              किसान हितैषी एवं पारदर्शी उपार्जन व्यवस्था

              जिला प्रशासन की सतत निगरानी के कारण इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ी है। उपार्जन केंद्रों में सुबह से ही किसानों की सक्रिय उपस्थिति देखी जा रही है और केंद्रों में उत्साहपूर्ण माहौल है। किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इन व्यवस्थाओं से किसानों को खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

              सभी उपार्जन केंद्रों में शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री नंबर किए गए हैं चस्पा

              धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग से संबंधित शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए खाद्य विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 जारी किया गया है। यह कॉल सेंटर राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के रूप में कार्य करेगा। सभी उपार्जन केंद्रों में इस नंबर का प्रमुखता से प्रदर्शन किया गया है, ताकि किसान आवश्यकता पड़ने पर आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। प्राप्त शिकायतों का तीन दिवस के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन के मामले में कार्रवाई

                              7 वाहन जब्त, मालिकों पर प्रकरण दर्जरायपुर: राज्य शासन...

                              रायपुर : रायगढ़ के बिजना में 951 बोरी अवैध धान जब्त

                              एसडीएम घरघोड़ा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाईरायपुर: जिले में...

                              Related Articles

                              Popular Categories