Wednesday, December 31, 2025

              रायपुर : दो प्रकरणों में 513 क्विंटल धान व वाहन जब्त, राजनांदगांव जिले में अब तक 191 प्रकरणों में कार्रवाई

              रायपुर: राजनांदगांव जिले में अवैध धान बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज डोंगरगांव अनुविभाग अंतर्गत 2 प्रकरणों में 15 लाख 89 हजार 680 रुपये मूल्य के 512.80 क्विंटल (1282 बोरा) अवैध धान एवं एक वाहन जब्त किया गया।

              खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक जिले में धान के अवैध भंडारण परिवहन एवं विक्रय के प्रयास के मामले में कुल 191 प्रकरणों में 8 करोड़ 27 लाख 55 हजार 306 रुपये मूल्य के 26 हजार 695 क्विंटल (66738 बोरा) अवैध धान तथा 20 वाहनों की जब्ती की जा चुकी है।

              प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव अनुविभाग में 83 प्रकरणों में 4 करोड़ 79 लाख 53 हजार 280 रुपये मूल्य के 15468.80 क्विंटल (38672 बोरा) अवैध धान एवं 7 वाहन, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 53 प्रकरणों में 1 करोड़ 60 लाख 52 हजार 606 रुपये मूल्य के 5178.26 क्विंटल (12946 बोरा) अवैध धान एवं 2 वाहन तथा डोंगरगांव अनुविभाग में 55 प्रकरणों में 1 करोड़ 87 लाख 49 हजार 420 रुपये मूल्य के 6048.20 क्विंटल (15121 बोरा) अवैध धान एवं 11 वाहन जब्त किए गए हैं।

              जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत जिले के लगभग 1500 छोटे एवं बड़े मंडी अनुज्ञप्तिधारियों को सूचीबद्ध कर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तथा खाद्य एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान जब्त करने एवं कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

              अंतर्राज्यीय धान के आवक की रोकथाम हेतु जिले में बोरतलाब, पाटेकोहरा एवं कल्लूबंजारी में कुल 3 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां मंडी, नगर सेना, वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे सतत निगरानी की जा रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories