रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से खनिज उड़नदस्ता दल एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा सघन जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम सीरियाडीह स्थित महानदी रेत घाट में चैन माउंटेन मशीन से अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पाए जाने पर खनिज विभाग की टीम मामला दर्ज किया है।

खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। बलौदाबाजार जिले में विगत एक माह के दौरान खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध रेत उत्खनन का एक प्रकरण तथा अवैध रेत परिवहन के 37 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह नवम्बर तक कुल 543 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 85 लाख 99 हजार 423 रुपये की समझौता राशि खनिज मद में जमा कराई गई है। वर्तमान में जिले की महानदी, जोंक नदी एवं शिवनाथ नदी का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।

(Bureau Chief, Korba)




