Wednesday, November 5, 2025

              रायपुर: पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के क्षेत्र में नवीनतम शोध विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 22 सितम्बर से…

              रायपुर: पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के क्षेत्र में नवीनत शोध (मध्य भारत के विशेष संदर्भ में) विषय पर तीन दिवस राष्ट्रीय संगोष्ठी कल 22 सितम्बर से शुरू होगी। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत सबेरे 10.30 बजे राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित महंत घासीदास संग्रहालय सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह संगोष्ठी 24 सितम्बर तक चलेगी।

              पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय विभाग द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजन पीठ के पूर्व अध्यक्ष आचार्य रमेन्द्र नाथ मिश्र भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नागपुर (महराष्ट्र) के पूर्व निदेशक डॉ. जी.एम. ख्वाजा, राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के पुरातत्वविद् एवं संग्रहालय विज्ञानी डॉ. संजीव कुमार सिंह, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस. के. चहल, राज्य अभिलेखागार कोलकाता के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. आनंदा भट्टाचार्य सम्मानित अतिथि होंगे। इस मौके पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. और संचालक श्री विवेक आचार्य विशेष तौर उपस्थित रहेंगे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories