Friday, October 24, 2025

रायपुर : आदि सेवा पर्व : 421 आदिवासी गांवों में बन रहा विलेज एक्शन प्लान

रायपुर: आदि सेवा पर्व (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजंगज जिले के सभी 421 आदिवासी बाहुल्य गांवों में विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। यह कार्य कलेक्टर के मार्गदर्शन तथा नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में किया जा रहा है।

बलरामपुर-रामानुजंगज के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इस अभियान में आदि कर्मयोगी, आदि साथी और आदि सहयोगी गांव-गांव पहुंचकर भौतिक और सामाजिक मानचित्रण कर रहे हैं। इसमें गांव की सीमाएं, बस्तियां और जंगल, खेत, पानी के स्रोत जैसे प्राकृतिक संसाधन, आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पुल सहित अन्य सार्वजनिक सुविधाएं और पंचायत, स्वयं सहायता समूह, महिला समितियां आदि संस्थागत ढांचे को चिन्हित किया जा रहा है। मानचित्रण के बाद गांव के हितधारकों वृद्ध, महिलाएं, युवा, किसान और सामाजिक समूहों के साथ चर्चा कर गांव की जरूरतें, चुनौतियां और उपलब्ध अवसर चिन्हित किए जाएंगे। इस आधार पर आगामी 3 से 5 वर्षों के लिए ग्राम स्तर पर प्राथमिकताओं को शामिल करते हुए विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।

इस योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल, सड़क, स्वच्छता, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा। साथ ही योजना की निगरानी और समीक्षा की जिम्मेदारी भी ग्राम स्तर पर तय की जाएगी। इस अभियान में आदिवासी युवाओं और समाज के नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि यह योजना स्थानीय स्वामित्व वाली और व्यवहारिक हो, तैयार एक्शन प्लान को 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओं में पारित किया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    KORBA : हेमलता शोर्टे को डीएमएफ से मिली एमबीबीएस की फीस सहायता

                                    डॉक्टर बनने का सपना होगा साकारकोरबा (BCC NEWS 24):...

                                    रायपुर : राजभवन में दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

                                    मुख्यमंत्री श्री साय सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक रहे...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories