Saturday, August 2, 2025

रायपुर : कबीरधाम जिले में 2 से 5 अगस्त तक आयोजित होगा आकांक्षा हाट मेला

  • स्थानीय उत्पादन, मीना बाजार, छत्तीसगढ़ी व्यंजनो सहित आकर्षक स्टॉल से मिलेगी योजनाओं की जानकारी
  • छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होंगे मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रम

रायपुर: कबीरधाम जिले में संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षा हाट मेले का आयोजन शनिवार 2 से 5 अगस्त 2025 तक आचार्य पंथ श्री हकनाम साहेब बहुउद्देशीय भवन इनडोर स्टेडियम पीजी कॉलेज ग्राउंड कवर्धा में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह द्वारा स्थानीय सामग्रियों से निर्मित विभिन्न आकर्षक उत्पादन, घरेलू आवश्यकताओं के सामान, छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित छोटे बच्चों के लिए मीना बाजार, खेल-कूद सहित शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाकर आम जनता को लाभान्वित किया जाएगा। 

उपरोक्त सभी कार्यक्रम भारत सरकार नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड योजना अंतर्गत जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के बैनर तले आयोजित होगा। यहां आयोजन एक मेले के रूप में संचालित होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ज़िले का विकासखंड बोड़ला आकांक्षी विकासखंड योजना में सम्मिलित है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है। गत वर्ष तीन माह संपूर्णता अभियान संचालित किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश में कबीरधाम जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय मेले का आयोजन राज्य शासन के निर्देशानुसार किया जाना है जो 2 अगस्त से प्राम्भ होकर चार दिवस तक चलेगा।

 जिला स्तरीय आकांक्षा हाट का आयोजन स्थानीय उत्पादन को बेहतर वातावरण प्रदान करते हुए आम जनता तक लाने का उत्कृष्ट अवसर है। इस दौरान विकासखंड बोडला क्षेत्र के लोगों एवं समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादक आम जनता के लिए अवलोकन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। कृषि विभाग महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग स्कूल शिक्षा विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उद्यान विभाग सहित अन्य विभागीय गतिविधियों का स्टॉल लगाया जाएगा। कार्यक्रम को और गरिमामय बनाने के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए मीना बाजार सहित अन्य निजी संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आकांक्षा हाट के द्वारा बोड़ला क्षेत्र के स्थानीय उत्पादन को आम जनता तक लाया जाएगा। यह कार्यक्रम मेले के रूप में होगा और स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा एवं खानपान का भी लुप्त सभी आगंतुक उठा सकेंगे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img