Thursday, August 21, 2025

रायपुर : एकलव्य विद्यालयों के करीब दो हजार खिलाड़ी 20 खेलों में दिखाएंगे दम

  • 19-20 अगस्त को राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर: एकलव्य विद्यालयों के राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब दो हजार खिलाड़ी 20 खेलों में अपना दम दिखाएंगे। बिलासपुर में 19 अगस्त और 20 अगस्त को इसका आयोजन किया गया है। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल पर इसका आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन समारोह बिलासपुर के बहतराई स्थित राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता का 19 अगस्त को सवेरे 11 बजे शुभारंभ और 20 अगस्त को दोपहर तीन बजे समापन होगा। प्रदेशभर के एकलव्य विद्यालयों के छात्र-छात्रा 20 खेलों में हिस्सेदारी करेंगे। इनमें 13 व्यक्तिगत खेल और सात सामूहिक खेल शामिल हैं। 

व्यक्तिगत खेलों के अंतर्गत तीरंदाजी, एथलेटिक्स, जुडो, ताइक्वांडो, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती (फ्री स्टाइल), योग, शतरंज, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, टेनिस, तैराकी और बॉक्सिंग की स्पर्धाएं होंगी। वहीं सामूहिक खेलों में हॉकी, कबड्डी, बॉस्केटबाल, फुटबाल, हैण्डबाल, खो-खो और बॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी। बहतराई स्टेडियम के साथ ही पिंक स्टेडियम गांधी चौक, बिलासा कॉलेज, संजय तरण पुष्कर, रेलवे बॉक्सिंग रिंग, पुलिस मैदान, साइंस कॉलेज आदि स्थलों पर ये प्रतियोगिताएं होंगी। बिलासपुर के अलग-अलग छात्रावासों में महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। 



                          Hot this week

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          Related Articles

                          Popular Categories