Sunday, December 29, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : बिलासपुर के दौरे पर पहुंचे अपर मुख्य सचिव पिंगुआ

              रायपुर : बिलासपुर के दौरे पर पहुंचे अपर मुख्य सचिव पिंगुआ

              • शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया

              रायपुर: अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने आज बिलासपुर जिले का दौरा कर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। श्री पिंगुआ ने धान खरीदी के दौरान किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। गनियारी में नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री में महिलाओं के सिलाई के कार्य को सराहा। उन्होंने इस अवसर पर दीदियों द्वारा तैयार किए जैकेट की खरीदी कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने सकरी थाने का भी मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

              प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ सबसे पहले बिल्हा ब्लॉक के हिर्री धान खरीदी पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। धान उठाव में और तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 78 हजार से ज्यादा किसानों से 3.65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गए धान से कुल 36 प्रतिशत धान का उठाव कर लिया गया है।

              प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने निरीक्षण के क्रम में तखतपुर ब्लॉक के गनियारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का मुआयना किया। श्रीमती मंटोरा कौशिक ने बताया कि उन्हें दो किश्त की राशि जारी हो चुकी है। श्रीमती कौशिक ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया। प्रभारी सचिव ने आवास निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। 

              प्रभारी सचिव ने गनियारी में नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री का मुआयना किया। यहां नारी शक्ति समूह की 100 दीदियां सिलाई कार्य कर रही हैं। प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने दीदियों द्वारा तैयार किए गए जैकेट की खरीदी कर उनका हौसला बढ़ाया। दीदियों ने बताया कि उन्हें लगातार कपड़ों के ऑर्डर मिल रहे हैं। प्रतिमाह सभी को 8 से दस हजार की आमदनी हो रही है। प्रभारी सचिव ने सकरी थाने का निरीक्षण कर क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम को भी देखा। 




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular