- कांकेर में अब तक 8 हजार क्विंटल बीज और 24,427 मीट्रिक टन खाद वितरित
रायपुर: चालू खरीफ सीजन में किसानों को समय पर बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने प्रदेशभर में सहकारी समितियों द्वारा भण्डारण और वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कांकेर जिले में भी खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए तेजी से किसानों को इनका वितरण किया जा रहा है। कांकेर में इस वर्ष 12 हजार 691 क्विंटल धान बीज के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले की सहकारी समितियों में इसके विरूद्ध अब तक दस हजार 908 क्विंटल बीज का भण्डारण किया गया है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांकेर जिले के किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए आईआर-64, एमटीयू-1010, एमटीयू-1001, स्वर्णा, विक्रम टीसीआर, एमटीयू-1156, सोनागाठी और डीआरआर-42 सहित विविध किस्मों का भंडारण किया गया है। इनमें से अब तक आठ हजार क्विंटल धान बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है। किसानों को आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए भी सहकारी समितियां सक्रियता से काम कर रही हैं। किसानों की मांग के आधार पर तत्काल खाद और बीज मुहैया कराया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि कांकेर जिले में यूरिया, डीएपी, एसएसपी, एमओपी और एनपीके सहित कुल 29 हजार 488 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया गया है, जिनमें से अब तक 24 हजार 427 मीट्रिक टन किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। राज्य शासन द्वारा किसानों को खेती के लिए जरूरी संसाधन समय पर उपलब्ध कराने पुख्ता व्यवस्था की गई है। कृषि कार्यों में किसान किसी प्रकार की बाधा महसूस न करें, इसके लिए जिला प्रशासन और सहकारी समितियां भी सक्रियता से काम कर रही हैं।

(Bureau Chief, Korba)