Friday, January 16, 2026

              रायपुर : धान उठाव में अनियमितता पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

              • जांच में 2742 क्विंटल धान की कमी, ग्राम खोडरी स्थित राजेश राइस मिल सील

              रायपुर: समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं मिलिंग व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा सतत निगरानी एवं जांच की जा रही है। इसी क्रम में उदयपुर विकासखंड के ग्राम खोडरी स्थित राजेश राइस मिल में धान उठाव में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर प्रशासन द्वारा राइस मिल को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।

              जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश राइस मिल की जांच खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी द्वारा की गई। जांच के दौरान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में उठाए गए धान का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुल 6855 बोरी धान (मात्रा 2742 क्विंटल) कम पाया गया। इस संबंध में प्रकरण तैयार कर न्यायालय कलेक्टर, सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

              जांच में राइस मिल द्वारा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिकाओं के उल्लंघन के चलते राजेश राइस मिल को आगामी आदेश पर्यंत सील कर दिया गया है। कलेक्टर का कहना है कि शासन की धान उपार्जन, उठाव एवं मिलिंग व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही अथवा गड़बड़ी को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में जांच का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। 


                              Hot this week

                              KORBA : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी ने खोली किसानों की तरक्की की राह

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य, समय पर भुगतान और पारदर्शी धान...

                              रायपुर : सचिव भौमिकी एवं खनिकर्म पी. दयानंद की पत्रकार वार्ता

                              छत्तीसगढ़ लीथियम खदान की नीलामी करने वाला देश का...

                              रायपुर : जगदलपुर के लामनी एवीयरी में नए मेहमानों का हुआ स्वागत

                              ब्लू गोल्ड मकाऊ और अफ्रीकन ग्रे पैरेट के आगमन...

                              रायपुर : इलाज की जंग में कृतिका को मिला सरकार का सहारा

                              मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से 16.50 लाख की...

                              Related Articles

                              Popular Categories