रायपुर: राज्य शासन ने कोण्डागाँव जिले के विकासखण्ड माकड़ी के काटागाँव (जामपारा) स्थित वासनी नाला पर स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ सैंतीस लाख छियासठ हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति अद्यतन दर अनुसूची 08 अगस्त 2025 के आधार पर दी गई है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत जल संवर्धन, निस्तारी और पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही कृषक अपने स्वयं के साधनों से लगभग 40 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई कर सकेंगे। यह परियोजना ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। योजना का कार्य स्वीकृत राशि और निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाएगा। तकनीकी स्वीकृति एवं डिज़ाइन अनुमोदन के उपरांत ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो पूर्णतः पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक होगी। निविदा केवल तभी आमंत्रित होगी जब कम से कम 75 प्रतिशत बाधारहित भूमि उपलब्ध हो। कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय कर कार्रवाई की जाएगी।
व्यय केवल स्वीकृत बजट सीमा के अंतर्गत ही किया जाएगा तथा बिना सक्षम स्वीकृति के कोई अतिरिक्त दायित्व निर्मित नहीं किया जाएगा। यदि निविदा दरें 10 प्रतिशत से अधिक प्राप्त होती हैं या कार्य की मात्रा में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होती है तो पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति अनिवार्य होगी। अनुबंध अनुसार कार्य समय सीमा में ही पूर्ण किया जाएगा। अनावश्यक समय वृद्धि नहीं दी जाएगी तथा अपरिहार्य परिस्थितियों में ही सक्षम अधिकारी द्वारा समयवृद्धि की अनुमति होगी। मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया है कि वे योजना की प्रगति पर नियंत्रण रखें और अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करें। इस योजना के क्रियान्वयन से कोण्डागाँव जिले के ग्रामीणों को जल उपलब्धता और किसानों को खरीफ फसल में सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा।

(Bureau Chief, Korba)