रायपुर: राज्य शासन ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड की झूरा जलाशय योजना की नहरों के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए चार करोड़ बीस लाख बियानवे हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। योजना के पूर्ण होने पर रूपांकित सिंचाई क्षमता 322 हेक्टेयर के विरुद्ध वर्तमान में हो रही 282 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति कर क्षेत्र के किसानों को पूरी क्षमता से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इससे किसानों को लाभ मिलेगा तथा कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।
इस योजना पर व्यय बजट शीर्ष माग संख्या-41, अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत किया जाएगा। व्यय निर्धारित राशि और सीमा के भीतर ही सुनिश्चित किया जाएगा। शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि कार्य स्वीकृत राशि एवं समयावधि में ही पूर्ण किया जाए। ड्रॉइंग एवं डिज़ाइन की अनुमोदन तथा तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारी से प्राप्त करने के उपरांत ही कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा। निविदा प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धी होगी तथा इसे केवल तब आमंत्रित किया जाएगा जब कम से कम 75 प्रतिशत भूमि बाधा रहित उपलब्ध हो।
भू-अर्जन प्रस्तावित होने की स्थिति में व्यय स्वीकृत राशि की सीमा में ही किया जाएगा। निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप और गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए किया जाएगा। कार्य में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त लागत या नवीन कार्य जुड़ने की स्थिति में तत्काल पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की अनुमति से ही समय वृद्धि दी जा सकेगी। कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इससे झूरा जलाशय की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, किसानों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी और क्षेत्र के समग्र कृषि विकास को बढ़ावा मिलेगा।

(Bureau Chief, Korba)