Sunday, October 5, 2025

रायपुर : दल्लीराजहरा की आवर्धन जलप्रदाय योजना हेतु 43 करोड़ 63 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

रायपुर: बालोद जिला के दल्लीराजहरा की आवर्धन जलप्रदाय योजना हेतु 43 करोड़ 63 लाख 28 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा प्रदान की गई है। योजना का वित्तीय ढांचा 70 प्रतिशत अनुदान एवं 30 प्रतिशत ऋण पर आधारित होगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना आवश्यक है तथा योजना के कार्यों हेतु निविदा आमंत्रण के पूर्व कार्य विभाग मैन्युअल के संशोधित प्रावधानों के तहत विस्तृत प्राक्कलन बनाकर सक्षम अधिकारी से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आवर्धन जलप्रदाय योजना पूर्ण होने के पश्चात संधारण एवं संचालन का उत्तरदायित्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद, दल्लीराजहरा, जिला बालोद का होगा। 



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories