Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम जिला बलरामपुर शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में...

रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम जिला बलरामपुर शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर: कृषि और आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम कल शुक्रवार 05 जुलाई को जिला बलरामपुर में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गौरतलब है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के समस्त बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा के तहत शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम जिला मुख्यालय के सेजस हिन्दी माध्यम विद्यालय मैदान किया है। कार्यक्रम सबेरे प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।

शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा संसद श्री चिन्तामणि महाराज करेंगे। सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुन्तला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, श्रीमती राधा सिंह देव उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलरामपुर एवं जिले के समस्त जिला पंचायत सदस्यगण, नगरीय निकायों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

उल्लेखनीय है कि नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत एक उत्सव के रूप में हो व बच्चों तथा पालकों के लिए यह दिन विशेष तौर से यादगार बन सके इसी उद्देश्य के साथ नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने और उन्हें विद्यालय की ओर आकर्षित करने के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। साथ ही नेवता भोज का आयोजन भी किया जाएगा।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular