Friday, August 8, 2025

रायपुर : कृषि के विद्यार्थियों ने सीखा खेती में ड्रोन का उपयोग

  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ड्रोन तकनीक पर सात दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

रायपुर (BCC NEWS 24): इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में “कृषि में ड्रोन के उपयोग” विषय पर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई से 06 अगस्त, 2025 तक कृषि महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल, अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार प्रबंधन परियोजना एवं न्यू स्काई-कलश वेंचर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन दिन प्रतिभागियों को कलश वेंचर्स के ट्रेनर्स ने ड्रोन के हार्डवेयर, कृषि में उपयोगिता और इसमें व्यवसाय खड़ा करने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कौशल प्रशिक्षण के चौथे, पांचवे एवं छठे दिन प्रतिभागियों ने ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में ड्रोन उड़ाना सीखा। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों का लिखित मूल्यांकन किया गया। 

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ड्रोन तकनीक पर सात दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कार्यक्रम के समापन में डॉ. गिरीश चंदेल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। डॉ. चंदेल ने आधुनिक कृषि में ड्रोन के प्रभावी उपयोग और इसके माध्यम से फसलों की निगरानी पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का फीडबैक भी लिया। डॉ. चंदेल ने कहा कि अब ये सारे प्रतिभागी हमारे अन्य विद्यार्थियों को भी इस क्षेत्र में व्यवसाय की संभावनाएं तलाशने हेतु जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. आरती गुहे अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर, डॉ. विनय पांडेय अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर, डॉ. एस.एस. टूटेजा निदेशक विस्तार सेवाएं, महाविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष, प्लेसमेंट सेल के अधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। संपूर्ण प्रशिक्षण ट्रेनर श्री सुभाशीष पटनायक, द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीतीश तिवारी, डॉ. रामा मोहन सावू एवं डॉ. शुभा बैनर्जी ने किया।


                              Hot this week

                              रायपुर : जूठा भोजन परोसने के मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

                              प्रधान पाठक व शिक्षक निलंबित, तीन शिक्षकों का रोका...

                              रायपुर : ऑपरेशन मुस्कान : बस्तर में गुमशुदा बच्चों की सकुशल वापसी

                              राखी पर्व से पूर्व लौटी खुशियाँ, परिजनों के चेहरों...

                              कोरबा: अपशिष्ट का शतप्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित कराएं- आयुक्त

                              शहर को पृथक-पृथक बीट में बांटकर रूट चार्ट तैयार...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img