Friday, November 28, 2025

              रायपुर : मनरेगा से पशुपालक विष्णु प्रसाद को मिला पक्का बकरी शेड

              • आय में हुई वृद्धि, जीवन में आया स्थायी संतुलन

              रायपुर: दुर्ग जिले के विकासखण्ड धमधा के ग्राम पंचायत हरदी निवासी पशुपालक श्री विष्णु प्रसाद पटेल के जीवन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) ने नई उम्मीद और स्थायी आर्थिक मजबूती प्रदान की है। वर्षों से कच्चे बकरी शेड के कारण मौसम और बीमारियों से होने वाले नुकसान से परेशान श्री पटेल को इस योजना के तहत पक्का बकरी शेड मिलने से न केवल राहत मिली, बल्कि उनकी आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

              ग्राम सभा में उठी समस्या और मनरेगा से हुआ समाधान

              बकरियों के लिए सुरक्षित आश्रय की समस्या को ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर लिया गया। वर्ष 2024-25 में मनरेगा के अंतर्गत 85 हजार रूपए की स्वीकृति से 4.20×3.00 मीटर आकार का पक्का शेड स्वीकृत कर निर्माण कराया गया। इस निर्माण कार्य में श्री पटेल को 4,000 रुपये मजदूरी प्राप्त हुई और साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार उपलब्ध हुआ।

              बकरियां हुईं सुरक्षित और उत्पादन में भी हुई बढ़ोत्तरी

              पक्का शेड बनने के बाद बकरियां अब बारिश, ठंड और तेज धूप के प्रभाव से सुरक्षित रहती हैं, जिससे बीमारियों की संभावना काफी कम हो गई है। उचित संरक्षण के कारण दूध उत्पादन में भी वृद्धि हुई। वर्तमान में श्री विष्णु प्रसाद के पास 25 बकरियां हैं, जिनसे उन्हें प्रतिदिन 4–8 किलो दूध प्राप्त हो रहा है। इसके माध्यम से उन्हें 8,000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह की अतिरिक्त आय होने लगी है।

              कार्यक्रम अधिकारी और तकनीकी सहायक मोहन कुमार ने बताया कि ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर इस कार्य को प्राथमिकता दी गई। मॉडल प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की नियमित निगरानी की गई और निर्माण को समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराया गया। श्री विष्णु प्रसाद ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत मिला पक्का बकरी शेड उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन लेकर आया है। उन्होंने कहा कि अब मेरे जानवर सुरक्षित हैं, दूध उत्पादन बढ़ा है और आय में भी स्थायी वृद्धि हो रही है। इसके लिए मैं शासन और जिला प्रशासन का आभारी हूँ।


                              Hot this week

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने युवा आयोग के वेबसाइट को किया लॉन्च

                              रायपुर: उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories