Monday, October 27, 2025

रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित

रायपुर: जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर के सहायक अभियंता, लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु उक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफा में केवल स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव जिला कोण्डागांव (छ.ग.) के पते पर निर्धारित तिथि 10 अक्टूबर 2024, समय सांय 5.30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा इलेक्ट्रानिक एवं अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी जिला पंचायत कोण्डागांव के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट https://kondagaon.gov.in/ पर अवलोकन कर सकते हैं। इस हेतु पूर्व में भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें समय-सीमा में प्राप्त आवेदन को मान्य किया जायेगा और उनके लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।



                              Hot this week

                              रायपुर : सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हमारी सरकार की प्राथमिकता – मुख्यमंत्री साय

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रिटिकॉन रायपुर-2025 कॉन्फ्रेंस में...

                              रायपुर : रानीदाह जलप्रपात : छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में छिपा प्रकृति का चमत्कार

                              रायपुर: रानीदाह जलप्रपात का सबसे आकर्षक रूप मानसून के...

                              Related Articles

                              Popular Categories