Tuesday, July 1, 2025

रायपुर : सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का किया जा रहा निराकरण

  • श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को दिया गया श्रमिक कार्ड

रायपुर (BCC NEWS 24): प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का विभिन्न विभागों द्वारा निरंतर निराकरण किया जा रहा है। सभी विभागों के साथ साथ श्रम विभाग को छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत श्रमिक कार्ड के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसका श्रम विभाग द्वारा आवेदकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच व परीक्षण उपरांत पात्र हितग्राहियों का तत्काल श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है।

सुशासन तिहार में कोंडागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरोला के श्रीमती सुशीला दीवान, ग्राम पंचायत छोटे भिरावंड निवासी सुदामा तथा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बनहरदी निवासी श्री तोरण साहू ने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किए थे, जिस पर श्रम विभाग कार्यालय द्वारा निराकरण की कार्यवाही करते हुए प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों की जांच व परीक्षण किया गया और आवेदकों को श्रमिक कार्ड प्रदाय किया गया। इसी प्रकार श्रम संसाधन केन्द्र बड़ेराजपुर में श्रीमती प्रमिला नेताम का और श्रम संसाधन केन्द्र केशकाल में ग्राम पंचायत एटेकोनहाड़ी निवासी श्रीमती फगनी मरकाम का श्रम कार्ड बनाकर दिया गया। अब तक सुशासन तिहार अंतर्गत श्रम विभाग विभाग द्वारा 70 लोगों का श्रम कार्ड के लिए पंजीयन किया जा चुका है। हितग्राहियों को श्रम कार्ड प्रदाय करने के साथ ही श्रम विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की जा रही है। सुशासन तिहार के ओवदनों के निराकरण पर सभी हितग्राहियों द्वारा खुशी जताते हुए शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।


                              Hot this week

                              रायपुर : धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान बनी जनजातीय सशक्तिकरण की मिसाल

                              2340 नागरिकों को मिला आधार समाधानआदिवासी अंचलों में डिजिटल...

                              रायपुर : जल संरक्षण में जनसहभागिता की अनूठी मिसाल

                              ’’मोर गांव मोर पानी’’ महाअभियान में जनभागीदारी से 110...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img