Sunday, November 16, 2025

              रायपुर : लवन शाखा नहर अंतर्गत माइनर्स के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 363.35 लाख की मिली स्वीकृति

              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी की महानदी परियोजना अंतर्गत लवन शाखा नहर के तिल्दा, करदा, लाटा एवं सिरियाडीह माइनर के रिमाडलिंग, सी.सी. लाइनिंग तथा स्ट्रक्चर्स के जीर्णोद्धार कार्य हेतु तीन करोड़ तिरसठ लाख पैतीस हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

              यह स्वीकृति अद्यतन दर अनुसूची दिनांक 08 अगस्त 2025 के आधार पर दी गई है। कार्य पूर्ण होने पर योजना की कुल सिंचाई क्षमता 642.35 हेक्टेयर होगी। स्वीकृति के साथ यह निर्देश दिए गए हैं कि कार्य निर्धारित समयावधि एवं स्वीकृत राशि में ही पूर्ण किया जाए, गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा सभी शासकीय नियमों और तकनीकी स्वीकृतियों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। इस योजना से क्षेत्र की सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी तथा किसानों को बेहतर जल प्रबंधन सुविधा प्राप्त होगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महराजपुर से धान खरीदी का किया शुभारंभ

                              रायपुर: कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड स्थित महराजपुर धान...

                              रायपुर : बिलासपुर जिले में सड़कों का हो रहा उन्नयन

                              दिसंबर तक पूर्ण होंगे सभी मरम्मत कार्यरायपुर: बिलासपुर जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories