Monday, December 30, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत चांपा में 30 सितम्बर को करेंगे...

              रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत चांपा में 30 सितम्बर को करेंगे मिलेट कैफे का लोकार्पण…

              रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास मंहत 30 सितम्बर को शाम 4 बजे जांजगीर-चांपा जिले के चांपा में मिलेट कैफे का लोकार्पण करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना की शुरूआत की गई है। मिलेट्स से बने व्यंजनों को लोगों की थाली तक पहुँचाने के लिए राज्य के सभी जिलों में मिलेट्स कैफ़े शुरू करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में पहला मिलेट कैफे खोला जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् चांपा श्री जय कुमार थवाईत, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद् चांपा श्री हरदेव प्रसाद देवांगन होंगे। 




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular