Thursday, January 9, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद स्वर्गीय मुकेश शोरी की प्रतिमा का...

                  रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद स्वर्गीय मुकेश शोरी की प्रतिमा का किया अनावरण

                  रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज ग्राम धामनसरा में शहीद स्वर्गीय श्री मुकेश शोरी की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री शोरी ने परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है, उनकी स्मृति भावी पीढ़ी और युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद स्वर्गीय श्री मुकेश शोरी के नाम पर स्कूल का नामकरण कराने का आश्वासन दिया। स्वर्गीय मुकेश शोरी ने सीआरपीएफ में सेवा देते हुए जम्मू-कश्मीर, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कार्य किया। जगदलपुर में सेवा के दौरान तबियत खराब हुई और उनका आकस्मिक निधन हो गया। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शहीद के परिवार, जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष ने नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी और नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष को जारी रखने की बात कही।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular