Thursday, July 31, 2025

रायपुर : महतारी वंदन योजना की 16वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज दो तारीख को माह जून 2025 की सोलहवीं किश्त का भुगतान जारी कर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.30 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.24 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। अब तक लगातार 16 माहों में 10433.64 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

योजना से होने वाले भुगतान एवं अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ अथवा महतारी वंदन योजना का मोबाईल ऐप भी है जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती है, अर्थात् लाभ त्याग करना चाहती है तो वे पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है। 

महतारी वंदन योजनांतर्गत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग करवायें क्योंकि उनको भुगतान किये जाने पर राशि वापस हो जा रही है तथा इस हेतु उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है। यदि किसी हितग्राही को किसी प्रकार की शिकायत हो तो इस पोर्टल में शिकायत करें ऑप्शन में जाकर अपनी समस्या ऑनलाईन दर्ज कर सकती है। 
आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं  से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।


                              Hot this week

                              रायपुर : सारंगढ़ में 1 अगस्त को ‘उद्योग बैंकर्स संवाद’

                              ‘वित्तीय सहायता, लोन, बैंकिंग’ टॉपिक पर कार्यशालाबिजनेस को साकार...

                              रायपुर : मिला पक्के छत का सुकून

                              प्रधानमंत्री आवास योजना से गणेशी पैकरा के जीवन में...

                              रायपुऱ : जल जीवन मिशन के 9 ठेकेदार के टेंडर निरस्त

                              कार्यों में लेट-लतीफी को लेकर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने...

                              रायपुर : दिव्यांगजनों का कौशल विकास सारंगढ़, सरिया और सरसीवा में शिविर

                              रायपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कौशल विकास...

                              रायपुर : मत्स्य सहकारी समितियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला

                              ससहा, पलारी, रोहांसी, दरचूरा, देवरी मत्स्य समिति के सदस्यों...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img