Tuesday, June 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : अटल जी की कविताएं मंत्रमुग्ध कर रही आगंतुकों को

रायपुर : अटल जी की कविताएं मंत्रमुग्ध कर रही आगंतुकों को

  • ’सुशासन दिवस पर  नालंदा परिसर में लगी प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
  • केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की मिली जानकारी

रायपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा रायपुर के नालंदा परिसर में  दो दिवसीय प्रदर्शनी आज से लगाई गई है। प्रदर्शनी  स्थल पर में अटल जी की कविताएं एलईडी लाइट एण्ड साउंड के माध्यम से प्रदर्शित की गयी। अटलजी की मधुर और ओजस्वी वाणी से कविताएं  लोगों को मंत्रमुग्ध करती रही। बाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी स्मृतियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार की  योजनाओं की जानकारी लोगों को मिल रही है।

’सुशासन दिवस पर  नालंदा परिसर में लगी प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
’सुशासन दिवस पर  नालंदा परिसर में लगी प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार के  जनकल्याण के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की उपलब्धियों ने लोगों का ध्यान खींचा। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति, सुशासन एवं अभिसरण, ई आफिस, छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सल उन्मूलन एवं जनजातीय उत्थान, सामाजिक समृद्धि एवं प्रगति, अधोसंरचना विकास, पर्यटन एवं संस्कृति सहित नियद नेल्ला-नार, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, युवा कल्याण, कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए संचालित योजनाएं, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, रामलला दर्शन, डिजिटल भारत की सेवाएं जैसी योजनाओं के अलावा योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी को लोगों ने सराहा। प्रदर्शनी देखने आयीं रायपुर की  आकांक्षा मिश्रा, पूजा, सौरभ, चेतना, मानसी, योगेन्द्र, विभा और उनके साथ आये साथियों ने प्रदर्शनी देखकर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि छाया चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से स्व. अटल जी के विचारों से अवगत कराया गया जो सराहनीय है। छात्रों ने प्रदर्शनी में शासन की प्रदर्शित योजनाओं की जानकारी काफी उपयोगी बताया।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular