RAIPUR: राजधानी रायपुर में सड़क पर लिफ्ट लेने का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया है। घायल को लहूलुहान हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। इस मामले में उरला पुलिस FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित वीरेंद्र द्विवेदी (49) ने बताया कि, वो सिलतरा में ट्रक ड्राइवर है। शुक्रवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह कन्हेरा ओवर ब्रिज के किनारे लिफ्ट के इंतजार में खड़ा था। इस जगह पर भी वह अपने ऑफिस से एक ट्रक में लिफ्ट लेकर आया था। इस दौरान वहां से दो युवक बाइक से पहुंचे। उन्होंने गाड़ी को गलत तरीके से चलाया जिससे वीरेंद्र ने उन्हें संभल कर चलाने के लिए कहा।
इस मामले में उरला पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पेट पर किया चाकू से हमला
जिसके बाद बदमाश बाइक से उतरकर उसके पास आ गए। उन्होंने गाली-गलौज और धक्का मुक्की शुरू कर दी। एक बदमाश अपने पास रखे धारदार हथियार से उसके पेट पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसकी मदद की। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से वीरेंद्र बाइक का नंबर नहीं देख पाया।
पुलिस खोजबीन में जुटी
उरला थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला का केस दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर काफी अंधेरा था, जिस वजह से गाड़ी का नंबर पता नहीं चला है। हालांकि आसपास मौजूद CCTV फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)