Friday, August 1, 2025

रायपुर : गांव-गांव लगाए जा रहे आयुर्वेद शिविर 327 मरीजों को मिला अब तक निःशुल्क उपचार

रायपुर: आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया जा रहा है और जरूरतमंद ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार कर आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की जा रही हैं। रोगियों को उचित परामर्श और परहेज संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.अजय नायक ने बताया कि शिविरों में मौसम के अनुसार आहार-विहार, दिनचर्या, योगासन एवं आयुर्वेदिक जीवनशैली से जुड़ी जानकारी दी जा रही है, जिससे लोग प्राकृतिक और स्थायी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। 

जुलाई माह में आयोजित शिविरों में कुल 327 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया, जिसमें रनभाटा से 41, जिलाडी से 34, बारडोली से 94, बोदा से 61 तथा चनघोरी से 97 रोगी शामिल हैं। इन शिविरों में  मरीजों को आयुर्वेदिक दवाई, शास्त्रोक एवं अन्य पेटेंट औषधियां वितरित किया गया। बुनगा केंद्र में प्रत्येक माह जीवनशैली में बदलाव हेतु सत्र, औषधीय पौधों की जानकारी, मितानिन प्रशिक्षण, नियमित योगाभ्यास, एनसीडी स्क्रीनिंग एवं अन्य जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। 


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रशासन आपके द्वार : हो रहे सपने साकार

                              जनदर्शन से लेकर समाधान शिविरों तक लोगों की समस्याओं...

                              रायपुर : 145 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

                              690 किलो लाहन किया गया नष्टआबकारी विभाग की सतर्क...

                              बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय के 8 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

                              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img