Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : बाबा गुरु घासीदास ने समाज को एक सूत्र में पिरोने...

              रायपुर : बाबा गुरु घासीदास ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया – उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

              • नेवारी में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और महतारी सदन के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा

              रायपुर: उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने मानव समाज को मानवता का संदेश देने के साथ ही एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। उन्होंने समूचे जगत के कल्याण का रास्ता दिखाया है। उनका सन्देश मनखे-मनखे एक समान आपसी भाई चारा और सबको एक सूत्र में बांधकर रखने का संदेश देता है। वे आज कवर्धा जिले के ग्राम घोटिया, नेवारी और महाराजपुर में बाबा गुरू घासीदास जी के मंदिर और जैतखाम में फूल माला अर्पण कर पूजा अर्चना कर उन्होंने संत गुरू बाबा घासीदास का आशीर्वाद लेकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

              नेवारी में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और महतारी सदन के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा

              उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु जी ने अपने जीवन में मानवता, एकता और समृद्धि का मार्ग दिखाया है, जो आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है। उनका संदेश सभी को एक सूत्र में बांधने और आपसी भेदभाव को समाप्त करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस मौके पर ग्राम नेवारी में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और स्व सहायता समूह की दीदियों के महतारी सदन के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की।

              उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद ग्राम नेवारी में 65 आवास स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही 95 और आवास स्वीकृत किए जाएंगे, जिससे गांव के लोगों को पक्के मकान का सपना पूरा हो सकेगा। उन्होंने बताया कि गांव में 2 लाख रुपया रंगमंच निर्माण के लिए, 51 लाख 24 हजार रूपए मिनी स्टेडियम के निर्माण के, सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख, मध्याह्न भोजन के लिए 5 लाख, सी सी रोड के लिए 20 लाख रुपया, और आंगनबाड़ी भवन के लिए 8 लाख रुपया विकास के लिए स्वीकृत दी गई है। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री विदेशी राम धुर्वे, श्री कैलाश चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular