Thursday, September 18, 2025

रायपुर : ’बरदर जलाशय नहर जीर्णाेद्धार योजना को मिली प्रशासकीय स्वीकृति : क्षेत्रीय सिंचाई क्षमता होगी सुदृढ़’

  • 500 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड खडगवां स्थित बरदर जलाशय योजना की नहर जीर्णाेद्धार कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर अद्यतन दर अनुसूची के अनुसार 352.10 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। इस योजना के पूर्ण होने के उपरांत कुल 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें 315 हेक्टेयर की पूर्व की कमी की पूर्ति तथा 10 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई भी सम्मिलित है।

स्वीकृति के साथ शासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कार्य निर्धारित समयावधि एवं स्वीकृत राशि के भीतर ही पूर्ण किया जाए। निविदा प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निर्माण सामग्री के मानक और तकनीकी पहलुओं की नियमित जांच भी अनिवार्य होगी। योजना से क्षेत्र के किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह परियोजना अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत संचालित होगी तथा स्थानीय हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य शासन का यह निर्णय क्षेत्रीय विकास एवं कृषि समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories