Thursday, July 31, 2025

रायपुर : नक्सलवाद से लोकतंत्र की ओर लौटता बस्तर : 24 घंटे में 45 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  • सुकमा में 1.18 करोड़ रुपये के 23 इनामी नक्सली मुख्यधारा में लौटे, बीते 15 महीनों में 1521 ने छोड़ी हिंसा
  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा – ‘बंदूक की गोली नहीं, अब विकास की बोली गूंज रही है’

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों में बदलाव की बयार बह रही है। बस्तर बदल रहा है, बंदूकें थम रही हैं और लोकतंत्र की लौ अब हर कोने में जल रही है। इसी परिवर्तनशील वातावरण में आज सुकमा जिले में ₹1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन्हें  मिलाकर पिछले 24 घंटों में कुल 45 नक्सलियों ने हिंसा का मार्ग त्यागकर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अभूतपूर्व घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल आत्मसमर्पण नहीं है, बल्कि विश्वास की उस जीत का प्रतीक है, जो हमारी सरकार ने श्नियद नेल्ला नारश् जैसी जनउन्मुख योजनाओं के माध्यम से गाँव-गाँव तक पहुँचाया है। अब यहां बंदूक की गोली नहीं, विकास की बोली सुनाई दे रही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पिछले 15 महीनों में 1521 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की पहुंच और विश्वास निरंतर बढ़ा है। यह सफलता राज्य सरकार की ‘नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025’ की सकारात्मकता को भी दर्शाती है, जिसके तहत हथियार छोड़ने वाले नक्सलियों को न केवल सामाजिक सम्मान, बल्कि पुनर्वास और आजीविका का अवसर भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह परिवर्तन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में चल रहे सुशासन के विजन का सजीव उदाहरण है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारा प्रदेश तय समय-सीमा के भीतर नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा और बस्तर क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल के रूप में रमेन डेका के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण हुए

                              राज्यपाल ने सभी जिलों का किया दौरारायपुर: राज्यपाल श्री...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव

                              भूमि अधिग्रहण संबंधी विवादों की संख्या में आएगी कमी किसानों...

                              KORBA : आयुक्त ने साफ-सफाई कार्यो सहित विभिन्न विकास कार्यो का किया निरीक्षण

                              आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज...

                              रायपुर : शिकार का प्रयास करते दो आरोपी गिरफ्तार भेजे गए न्यायिक हिरासत में

                              बलौदाबाजार वनमण्डल की कार्यवाही रायपुर: वन एवं वन्यजीव संरक्षण को...

                              रायपुर : सड़कों में पशुओं को खुला छोड़ने पर पशु मालिकों को होगी सजा और जुर्माना

                              भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तत्काल प्रभावशीलहादसों...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img