Tuesday, September 16, 2025

रायपुर : मालेगांव ब्लास्ट निर्णय पर दीपक बैज के बयान पर बोली भाजपा

  • दीपक बैज के बयान ने फिर साबित किया कांग्रेस को हिन्दुओं से नफरत है:संतोष पांडे
  • हिंदुओं के निर्दोष साबित होने से कांग्रेस को भारी पीड़ा :संतोष पांडे
  • असत्य पर सत्य और सनातन की जीत हुई:संतोष पांडे

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडेय ने मालेगाँव बम विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर व कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी आरोपियों को दोष मुक्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। श्री पांडेय ने इस फैसले को असत्य पर सत्य और सनातन संस्कृति की विजय बताया है। भाजपा सांसद श्री पांडेय ने कहा कि इस बम विस्फोट मामले में सभी हिंदू आरोपियों की रिहाई इस बात का प्रमाण है कि किस तरह 17 वर्ष पहले केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार ने हिंदुओं को बदनाम करने का षड्यंत्र रचकर हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव गढ़ा था! सोनिया गांधी-राहुल गांधी की अगुआई में इस झूठे नैरेटिव को गढ़ने वाली कांग्रेस और इस फेक नैरेटिव को आगे बढ़ाने वाले तत्कालीन मंत्रियों व कांग्रेस नेताओं को अब बिना शर्त देश, सनातन संस्कृति के अनुयायियों और संत समाज से क्षमा मांगनी चाहिए।

भाजपा सांसद श्री पांडेय ने कहा कि अपने इस अमानवीय कृत्य और मिथ्याचारिता के लिए अपराध बोध करने के बजाय कांग्रेस के नेता अब इस मामले की जाँच और निर्णय पर सवाल उठाने में शर्म महसूस नहीं कर रहे हैं। यह कांग्रेस के राजनीतिक ओछेपन और वैचारिक पतन की पराकाष्ठा है। श्री पांडेय ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा इस मामले की जाँच और निर्णय प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि एक तरफ समूचा हिंदू समाज मालेगाँव बम विस्फोट मामले में 17 साल की लंबी कानून लड़ाई के बाद आए इस ऐतिहासिक फैसले पर आनंदित है। लेकिन कांग्रेस के नेता अब भी निर्लज्जतापूर्वक हिंदू समाज के जख्मों पर ऐसी टिप्पणियां करके नमक छिड़कने से बाज नहीं आ रहे हैं। हिंदू समाज कांग्रेस के इस शर्मनाक राजनीतिक आचरण का समय आने पर माकूल जवाब देगा। श्री पांडेय ने कहा कि अब फिर यह साबित हो गया है कि कांग्रेस का एकमात्र कार्य हिंदू समाज की भावनाओं को लहूलुहान करना है। दीपक बैज के बयान ने फिर प्रमाणित किया है कि कांग्रेस को हिंदुओं से नफरत है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories