Monday, October 20, 2025

रायपुर : मानपुर स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन डिलीवरी सुविधा शुरू

  • अब महिलाओं को नहीं जाना पड़ेगा 100 किलोमीटर दूर

रायपुर: स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर में सफलतापूर्वक सिजेरियन डिलीवरी की गईं। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में मानपुर स्वास्थ्य केन्द्र में सिजेरियन डिलीवरी शुरू होने जाने अब इस इलाके की गर्भवती माताओं को सिजेरियन ऑपरेशन के लिए 100 किलोमीटर दूर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज तक नहीं जाना पड़ेगा।

ग्राम मानपुर की श्रीमती शशि परतेती एवं विकासखंड मोहला के ग्राम गिधाली की श्रीमती राजेश्वरी सलामे का सफल ऑपरेशन किया गया। दोनों माताएँ एवं शिशु पूर्णतः स्वस्थ हैं। इस उल्लेखनीय सफलता में डॉ. अरविंद बनकर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. दिलीप किशोर शर्मा (निश्चेतना विशेषज्ञ), डॉ. सुजाता किशोर शर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. सीमा ठाकुर (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. गिरीश खोब्रागढ़े (खंड चिकित्सा अधिकारी) तथा संपूर्ण चिकित्सा दल का सराहनीय योगदान रहा।

पूर्व में क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी हेतु राजनांदगांव जाना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ और असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। अब मानपुर में यह सुविधा प्रारंभ होने से स्थानीय महिलाओं को न केवल राहत मिली है, बल्कि आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित चिकित्सीय सहायता भी सुलभ होगी। यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग के उस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराई जा रही हैं। 



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories