Saturday, October 19, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर : मुख्यमंत्री ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें किया...

रायपुर : मुख्यमंत्री ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में श्रमिक आंदोलन के सूत्रधार और सहकारिता आंदोलन के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल सिंह की 20 अक्टूबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह को याद करते हुए कहा कि बचपन से ही प्यारेलाल जी बौद्धिक और राष्ट्रीय विचारधारा से प्रभावित रहे। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनजागरण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने छात्रों को संगठित कर राष्ट्रीय आंदोलन में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। शोषण और अत्याचार के विरोध के लिए भी वे सक्रिय रहे। राजनांदगांव के मिल मजदूरों के लिए उन्होंने संघर्ष किया और उनका हक दिलाया। उनकेे नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के बुनकर संगठित हुए और छत्तीसगढ़ बुनकर संघ की स्थापना हुई । उन्होंने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी, साम्प्रदायिक एकता, नमक कानून तोड़ना, दलित उत्थान जैसे अनेक कार्य संचालित किए। देश सेवा करते हुए वे कई बार जेल भी गए। श्री साय ने कहा ठाकुर प्यारेलाल जी के जीवन और विचार मूल्य हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेंगे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular