Wednesday, October 22, 2025

रायपुर : मुख्यमंत्री 02 जनवरी को जगदलपुर के प्रवास पर रहेंगे

  • विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 02 जनवरी को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय सबेरे 10.45 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से राजकीय विमान द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 11.45 से 12.45 बजे ग्राम कंगोली में श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

तत्पश्चात् मुख्यमंत्री श्री साय 1.30 बजे आदिवासी पीजी कॉलेज हॉस्टल मैदान जगदलपुर पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। वे अपरान्ह 3.15 बजे मुख्यमंत्री टाउन हॉल जगदलपुर में प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। श्री साय अपरान्ह 3.50 बजे जगदलपुर से रवाना होकर शाम 4.35 बजे माना रायपुर लौट आएंगे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories