- हृदयाघात संबंधी समस्या पर हुआ निःशुल्क आपरेशन
रायपुर: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना का मुंगेली जिले में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शीला शाहा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे के मार्गदर्शन में योजना के तहत चिरायु टीम द्वारा जिले में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में चिरायु दल बी द्वारा कस्तुरबा गांधी कन्या आवासीय छात्रावास लोरमी में कक्षा 06 में अध्ययनरत रोशनी का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान हृदयाघात समस्या का होना पाया गया, जिसकी जानकारी हॉस्टल अधीक्षिका को दी गई। उसके पश्चात अगले दिन रोशनी के पिता शिवप्रसाद को छात्रावास अधीक्षिका के माध्यम से संपर्क कर ईलाज में होने वाली प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। उनकी सहमति के पश्चात जांच हेतु सत्य साईं हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई।
ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित दिवस में रोशनी को भर्ती किया गया और लगभग 01 सप्ताह से अधिक समय से चले उपचार के पश्चात रोशनी स्वस्थ होकर अपने घर वापस आ गई, इससे उसे नया जीवन मिल गया है। रोशनी के माता-पिता ने शासन-प्रशासन, स्वास्थ विभाग और चिरायु दल का आभार व्यक्त किया। चिरायु के नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार ने बताया कि रोशनी सुदूर वनांचल बैगा क्षेत्र की निवासी हैं, जिनसे संपर्क और सामंजस्य स्थापित करने में लोरमी चिरायु दल बी को कई बार प्रयास करना पड़ा और अंततः सफलता मिली।
इस कार्य में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी एस दाऊ, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र पांडेय, डॉ. अखिलेश बंजारे एवं चिरायु टीम के डॉ आदित्य पाण्डेय (आयुष चिकित्सा अधिकारी), डॉ ज्योत्सना बिंझवार (आयुष चिकित्सा अधिकारी), सरला जायसवाल (फार्मासिस्ट), चंद्रकांती कश्यप (ए.एन.एम.) का सहयोग रहा।

(Bureau Chief, Korba)