Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर: चित्रकोट महोत्सव: ‘ट्राइब्स ऑफ़ बस्तर’ कॉफी टेबल बुक विमोचित...

रायपुर: चित्रकोट महोत्सव: ‘ट्राइब्स ऑफ़ बस्तर’ कॉफी टेबल बुक विमोचित…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर जिले के चित्रकोट महोत्सव में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान  द्वारा तैयार की गई “ट्राइब्स ऑफ़ बस्तर“ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कॉफी टेबल बुक में कांगेर घाटी के आस-पास निवासरत धुरवा जनजातीय समुदाय के रीति-रिवाज, त्यौहार, स्थानीय मेला मंडई, जंगल और आदिवासी संस्कृति का संबंध, वन उपज पर निर्भरता, समुदाय में सह अस्तित्व की भावना इत्यादि का फोटोग्राफी के माध्यम से वर्णन किया गया है। इस किताब के माध्यम बस्तर के आदिवासी संस्कृति और उनका जंगलों से कैसा अनोखा संबद्ध है, उनकी प्राचीन ज्ञान प्रणाली, पारंपरिक चिकित्सा, अद्वितीय कला, जंगलों के प्रति आस्था की संस्कृति, स्थानीय संगीत और नृत्य आदि की सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की झलक दर्शायी गई है। बस्तर के पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए यह किताब सहायक साबित होगी। जिससे देश और विदेश के लोगों को बस्तर के आदिवासी संस्कृति और उनके जंगलों से गहरे संबंधों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular