रायपुर: बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 2.0 के कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक श्री रजत बसंल ने जायजा लिया। कलेक्टर एवं संचालक ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मंचीय कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था और अन्य कार्यक्रम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)