Thursday, September 18, 2025

Raipur : ट्रेन से रायपुर आता, चोरी की बाइक से जाता घर : 6 महीने में मास्टर चाबी से 10 से ज्यादा गाड़ियां चुराई, बोला- यह मेरा शौक

रायपुर: पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन से बैठकर राजधानी आता और गाड़ियों की चोरी करता था। फिर चोरी की बाइक से वापस घर लौट जाता था। इसने 6 महीने के भीतर अलग-अलग इलाके से करीब 10 गाड़ियों की चोरी की है। खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गाड़ियां भी बरामद की है।

दरअसल, खम्हारडीह पुलिस 25 मई को एक स्कूटी चोरी के मामले में जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध आरोपी के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने धरसींवा में खौना डेरापारा गांव के रहने वाले करण नेताम से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, फिर चोरी की बात कबूल कर ली।

इन गाड़ियों में करीब आधा दर्जन एक्टिवा और बाकी अन्य गाड़ियां हैं।

इन गाड़ियों में करीब आधा दर्जन एक्टिवा और बाकी अन्य गाड़ियां हैं।

चोरी करने के लिए ट्रेन से रायपुर आता था आरोपी

आरोपी करण ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि, वह सिलयारी स्टेशन से ट्रेन में बैठकर रायपुर आता था। रायपुर के अलग-अलग इलाकों में घूमते रहता था। आरोपी ने सिविल लाईन, सरस्वती नगर, खम्हारडीह, रेल्वे स्टेशन के पास से अलग-अलग कम्पनी की करीब 10 गाड़ियों की चोरी की। इन गाड़ियों में करीब आधा दर्जन एक्टिवा और बाकी अन्य गाड़ियां है। जिनकी कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपए है।

मास्टर चाबी से 6 महीने तक करता रहा चोरी

यह आरोपी इतना शातिर था कि, अपने पास मास्टर चाबी रखा हुआ था। आरोपी ने पिछले 6 महीने में करीब 10 गाड़ियों की चोरी की है। कुछ गाड़ियों को आरोपी ने पेट्रोल रहने तक चलाया, फिर उसे लावारिस हालत में किसी भी जगह पर छोड़ दिया। पुलिस ने इन गाड़ियों को भी बरामद किया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : फलदार वृक्षों से बदली जिंदगी : सुरेश चन्द्र बने गांव के लिए प्रेरणा स्रोत

                                    रायपुर: नक्सल प्रभावित और भौगोलिक रूप से दुर्गम खड़कागांव...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : सांस्कृतिक-धार्मिक स्थलों के विकास के लिए डीएमएफ से 2.16 करोड़ स्वीकृत

                                    कनकेश्वर धाम, मां मड़वारानी मंदिर और मां मातिनदाई मंदिर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories