रायपुर: प्रदेश वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन शुक्रवार 13 सितंबर को कोरबा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है- सवेरे 10 बजे राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित निवास से रवाना होकर दोपहर 1 बजे गोपालपुर जिला कोरबा पहुंचेंगे। जहां वे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विद्यालयीन छात्राओं को सायकल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात् वे दोपहर 2.15 बजें चारपारा-कोहड़िया पहुंचेंगे। तत्पश्चात् श्री देवांगन शाम 6.40 बजे सीतामढ़ी कोरबा आगमन जहां वे मेन रोड सीतामढ़ी के गणेश पूजा उत्सव में शामिल होंगे। वे शाम 7.30 बजे निवास चारपारा-कोहड़िया पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
(Bureau Chief, Korba)