Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : जल संसाधन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं - जल...

              रायपुर : जल संसाधन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं – जल संसाधन मंत्री कश्यप

              • अम्बिकापुर में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक

              रायपुर: सरगुजा संभाग की जल संसाधन परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा। जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज संभाग के निर्माणाधीन और स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को इन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। अधिकारी परियोजना साइट पर जाकर कार्यों का सतत् रूप से मॉनिटरिंग करें।

              जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि आमजन की सुविधा एवं कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी ठेकेदारों पर नियंत्रण रखें। सभी कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर प्रगतिरत योजनाओं को पूर्ण किया जाए। उन्होंने बैठक में घुनघुट्टा परियोजना द्वारा अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने और बांकी डैम में जल की निरंतर उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि घुनघुट्टा जलाशय के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संभावनाओं का परीक्षण करने  के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, प्रमुख अभियंता श्री इंद्रजीत उइके, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular